मसूरी में भी टॉय ट्रेन की तैयारी

सोमवार, 14 फ़रवरी 2011 (11:57 IST)
उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसूरी में भी सैलानी शिमला और दार्जीलिंग की तरह टॉय ट्रेन का आनंद उठा सकेंगे।

मसूरी नगरपालिका के अध्यक्ष ओ.पी. उनियाल ने बताया कि नगरनिगम बोर्ड मसूरी से टॉय ट्रेन चलाने की तकनीकी संभावनाओं का पता लगा रहा है, इसके लिए दिल्ली से तकनीकी विशेषज्ञों का एक दल मसूरी की पहाड़ियों में टॉय ट्रेन चलाने की सम्भावनाओं के अध्ययन के लिए आया है।

तकनीकी अध्ययन दल की हरी झण्डी मिलने पर कैमल्स बैंक रोड पर दो किलोमीटर की लंबाई में इकहरी रेललाइन बिछाई जाएगी।

उनियाल ने बताया इस परियोजना को सरकारी, निजी भागीदारी पर संचालित किया जाएगा अथवा इसे तैयार कर पट्टे पर दिया जाएगा। नगर पालिका इसमें कोई निवेश नहीं करेगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि वह मसूरी में पर्यटन को बढावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और प्रशासन भी आने वाले मौसम में पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें