विश्व प्रसिद्ध पुष्कर पशु मेला 14 नवबंर से

ND

राजस्थान में अजमेर जिले के पुष्कर में अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पशु मेला आगामी 14 से 21 नवबंर तक आयोजित किया जाएगा।
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. एसएस चन्दावत ने यहाँ बताया कि पुष्कर मेले का शुभारंभ 14 नवबंर को मेला स्टेडियम में झण्डारोहण से होगा। सफेद चिट्ठी 16 को तथा रवाना 17 नवबंर को जारी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 12 नवबंर को पशुपालकों की सुविधा के लिए चौकियाँ स्थापित होगी। मेले का समापन 21 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा को देशी-विदेशी पर्यटकों की उपस्थिति में लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, पुरस्कार वितरण के साथ होगा।

पुष्कर में धार्मिक मेला 17 से 21 नवबंर तक होगा। इस दौरान पर्यटकों, पशुपालकों और श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए विविध सांस्कृतिक, खेलकूद, पशु प्रतियोगिताएँ कार्यक्रम आदि आयोजित किये जाएँगे। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें