उन्होंने कहा कि पहली पहल स्वास्थ्य संरक्षण योजना के तहत देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों यानी कि करीब 50 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर देने का प्रावधान किया गया है। इसमें द्वितीय और तृतीय श्रेणी के अस्पतालों में इलाज कराने के लिए ऐसे प्रति परिवार को 5 लाख रुपए सालाना का बीमा कवर दिया जाएगा। सरकार के अनुसार यह दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी वित्तपोषित स्वास्थ्य कार्यक्रम होगा। इसके लिए बजट में 15 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है।