नई दिल्ली। सरकार ने समाज के वंचित वर्ग के लोगों को उद्यमी बनाने के मकसद शुरू किए गए स्टैंडअप इंडिया अभियान को सफल करार देते हुए इसे वर्ष 2025 तक जारी रखने की घोषणा की है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संसद में वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि स्टैंडअप इंडिया का 2025 तक विस्तार किया जा रहा है
उन्होंने कहा कि स्टैंडअप इंडिया से काफी लाभ हुआ है। देश में महिलाओं और अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग में से ऐसे हजारों उद्यमी उभरकर सामने आए हैं जिनमें से अधिकांश लोगों को कारोबार और उद्योग खड़ा करने के लिए स्टैंडअप इंडिया योजना के तहत पूंजी दी गई थी।
सीतारमण ने कहा कि इस योजना के तहत सफाई करने वाली मशीनों और रोबोटों की खरीद के लिए भी बैंक वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिए उद्योग के लिए प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण लेने के लिए लगभग 1 करोड़ युवाओं को सक्षम बनाया है।