Nirmala Sitharaman Budget : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक बही-खाता शैली की थैली में लिपटा एक डिजिटल टैबलेट लिए मंगलवार को संसद पहुंचीं। वित्त मंत्री ने मैजेंटा बॉर्डर वाली क्रीम रंग की रेशम की साड़ी पहनी हुई थी। ALSO READ: नए बजट में मोदी सरकार को किन क्षेत्रों में ध्यान देने की है जरूरत
निर्मला सीतारमण पिछले वर्षों की तरह चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को भी कागज रहित प्रारूप में पेश करेंगी। उन्होंने अपने कार्यालय के बाहर अधिकारियों की टीम के साथ पारंपरिक ब्रीफकेस लिए तस्वीर खिंचवाई।
टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय एक लाल कवर के अंदर रखा गया था जिस पर सुनहरे रंग का राष्ट्रीय प्रतीक बना था।
देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री सीतारमण अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। यह एक रिकॉर्ड होगा। मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट से सभी वर्गों को काफी उम्मीदें है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे कैसे सभी को संतुष्ट कर पाती है।