सोनिया गांधी ने लिखा उप्र के मतदाताओं को खत

Webdunia
नई दिल्ली। चुनाव के मौजूदा मौसम में प्रचार से दूर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश के मतदाताओं से भावुक अपील करते हुए उनसे उन ताकतों को हराने के लिए कहा, जिसने उन्हें कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा और उनसे सबकुछ छीन लिया।
गुरुवार को होने वाले चौथे चरण के चुनाव से पहले नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली एवं अमेठी के मतदाताओं के नाम लिखे खत में सोनिया ने उनसे कांग्रेस को वोट देने और इलाके में विकास शुरू करने के लिए अपने हाथ मजबूत करने की अपील की।
 
हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस-समाजवादी गठबंधन के बारे में बात नहीं की और केवल अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा। सोनिया ने कहा कि कुछ कारणों से वह इलाके में कांग्रेस के उम्मीदवारों का प्रचार नहीं कर पाईं और लोगों से अपने खत को उनके लिए अपना व्यक्तिगत संदेश मानने को कहा।
 
उन्होंने चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन के वादे पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार ने इसकी बजाए लोगों के पास जो कुछ था, वह छीन लिया। सोनिया ने मोदी पर अपनी कुर्सी बचाने के लिए ऐसा करने का आरोप लगाया।
 
कांग्रेस अयक्ष ने कहा कि पूरे देश की नजर रायबरेली एवं अमेठी के मतदाताओं पर है और वे कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट दें तथा उनके (सोनिया) संकल्प एवं भावनाओं का समर्थन करें। सोनिया लोकसभा में रायबरेली का प्रतिनिधित्व करती हैं जबकि उनके बेटे एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल अमेठी से सांसद हैं।
 
उन्होंने कहा, पहली बार मुझे यह जानकार दुख हो रहा है कि मौजूदा केंद्र सरकार जानबूझकर लोगों को कल्याणकारी कार्यक्रमों के लाभों से वंचित कर रही है। क्या आपने किसी सरकार को अपने लोगों के खिलाफ काम करते और उन्हें कमजोर करते देखा है? 
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, दुर्भाग्य से मोदी सरकार यही कर रही है। ये लोग मुट्ठीभर लोगों के लिए ही काम कर रहे हैं और कुछ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं, जिसकी कीमत हर गरीब चुका रहा है। (भाषा)
अगला लेख