चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों, रोड शो पर पाबंदी 31 जनवरी तक बढ़ाई, 10 व्यक्ति कर सकेंगे डोर टू डोर कैंपेन

शनिवार, 22 जनवरी 2022 (19:45 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने जब 8 जनवरी को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, तब उसने एक हफ्ते के लिए रैलियों, रोड-शो औऱ जनसभा पर पाबंदी लगाई थी। 
 
इसे 15 जनवरी को एक हफ्ते बढ़ाया गया था। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब इसे 31 जनवरी तक लागू कर दिया गया है।
Koo App
चुनाव आयोग की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। डोर टू डोर कैंपेन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। घर-घर जाकर (डोर टू डोर) प्रचार अभियान के लिए 5 व्यक्तियों की सीमा बढ़ाकर 10 व्यक्ति की गई।

निर्वाचन आयोग ने शनिवार को रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ा दिया, लेकिन पहले चरण के मतदान लिए 28 जनवरी से और दूसरे चरण के मतदान के लिए एक फरवरी से राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों को जनसभा करने के लिए छूट प्रदान कर दी।

आयोग ने घर-घर जाकर प्रचार अभियान करने में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ा दी है। घर-घर जाकर प्रचार अभियान के लिए सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर अब 5 की जगह अब 10 लोगों को अनुमति होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी