मंगलवार को सोनभद्र जिले में सपाइयों ने मतगणना स्थल पर दो सरकारी वाहनों को रोक लिया। इन लोगों का आरोप है कि प्रशासन बैलेट पेपर को बदलवाने की तैयारी कर रही है। एसडीएम की गाड़ी में बैलट पेपर मिला और पिकप में चुनाव में इस्तेमाल होने वाली सामग्री मिली। सपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मतगणना स्थल के बाहर कैमरे भी नहीं लगाए गए हैं। दो सरकारी वाहनों में गठरी व बक्से मौजूद है, जिसमें खाली बैलेट पेपर, स्याही और मुहर मौजूद है। ये खबर शहर में आग की तरह फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता ने पहुंच कर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पर एडीएम, आरओ, पुलिस बल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये।