यूपी में उपद्रव होने की आशंका के बीच IB का हाईअलर्ट, मतगणना से पहले कड़ी सुरक्षा, 245 कंपनी अर्धसैनिक बलों के साथ तैनात होंगे 70 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में 10 मार्च को किसकी सरकार बनेगी और कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इसका फैसला देर शाम तक हो जाएगा। इससे पूर्व होने वाली मतगणना को लेकर उत्तरप्रदेश पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। सूत्रों की मानें आईबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने उत्तरप्रदेश पुलिस को कुछ जगहों पर उपद्रव होने की भी संभावना जताते हुए जानकारी भी दी है।
आईबी व अन्य सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होने पाएगी। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और उपद्रव करने वाले व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसके भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के दिन 70 हजार से भी अधिक सिविल पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 245 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों और 69 कंपनी पीएसई को तैनात किया गया है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह के मार्च पर रोक रहेगी। शांति भंग करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।
इन जगहों पर हाईअलर्ट : प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो सुरक्षा एजेंसियों ने बिजनौर, मेरठ, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, आजमगढ़, जौनपुर, मुरादाबाद, संभल, सहारनपुर, कानपुर को हाईअलर्ट जोन में माना है। कहा गया है कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी जाए।
यह भी कहा गया है कि सभी प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैदी के साथ काम करें और छोटी से छोटी घटना पर विशेष ध्यान रखें। गुरुवार को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोट की गिनती शुरू होगी। आधे घंटे बाद ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कण्ट्रोल यूनिट में दर्ज हुए वोटों की भी गणना शुरू हो जाएगी।