लखनऊ। बनारस और सोनभद्र में वोटिंग मशीन (EVM) पकड़े जाने के मामले में चुनाव आयोग ने बनारस के ईवीएम प्रभारी को हटा दिया गया। वहीं सोनभद्र के एसडीएम को भी आयोग के निर्देश पर पद से हटा दिया है। अब श्याम प्रताप सिंह घोरावल सोनभद्र के नए एसडीएम होंगे। आपको बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद वेबदुनिया ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। निर्वाचन आयोग के अनुसार दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मेरठ में विशेष अधिकारी के रूप में बिहार के सीईओ को वाराणसी में मतगणना पर्यवेक्षक के तौर पर तैनात किया गया।
दरअसल, मंगलवार को सपा ने आरोप लगाया था कि वाराणसी, बरेली, भदोही समेत कई जिलों में भाजपा सरकार की मिलीभगत से ईवीएम में गड़बड़ी कराने की कोशिश की गई थी। इसके बाद अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे मतगणना स्थलों के बाहर निगरानी करें। अखिलेश के आहवान का नतीजा था कि सारे कार्यकर्ता मतगणना स्थलों के बाहर बैठे हुए हैं।