SBI Amrit Kalash Yojana : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अमृत कलश योजना की आखिरी तारीख 15 अगस्त से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। निवेशकों को अब इस योजना में निवेश के लिए 4 माह का अतिरिक्त समय मिल गया है। जानिए क्या है अमृत कलश योजना? क्या है इसमें निवेश के फायदे?
SBI अमृत कलश योजना क्या है : भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश योजना (SBI Amrit Kalash FD Scheme ) की शुरुआत 12 अप्रैल 2023 को हुई थी। इस स्कीम के तहत ग्राहक 400 दिनों के पीरियड के लिए 2 करोड़ से कम राशि निवेश कर सकता है। योजना में निवेश करने वाले आम नागरिकों को 7.10% की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.60% है। योजना के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन निवेश किया जा सकता है।
क्या है निवेश का फायदा : 400 दिनों की पीरियड वाली इस एफडी योजना में निवेशकों को उच्चतम रिटर्न के साथ कई लाभ मिलते हैं। कोई भी ग्राहक इस योजना में ऑनलाइन या ऑफलाइन निवेश कर सकता है। इसमें निवेशकों को मासिक, तिमाही और छमाही ब्याज का भुगतान किया जाता है। मैच्योरिटी पर टीडीएस काटने के बाद ब्याज का पैसा ग्राहक के खाते में जोड़ दिया जाएगा।
इस योजना के तहत की गई एफडी पर लोन भी लिया जा सकता है। अगर आप समय से पहले पैसे निकालना चाहते हैं तो आपको 0.5 से 1 फीसदी तक पेनल्टी का भुगतान करना होगा।