Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने के लिए शुक्रवार को एक मस्जिद के इमाम पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इमाम पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई हालांकि उन्हें जमानत दे दी गई है। इमाम को अगले 6 महीनों तक इस तरह के आचरण से दूर रहने का भी निर्देश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इमाम पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई हालांकि उन्हें जमानत दे दी गई है। आदेश के मुताबिक, इमाम को अगले 6 महीनों तक इस तरह के आचरण से दूर रहने का भी निर्देश दिया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour