नोएडा प्राधिकरण की 236.80 करोड़ रुपए की भूमि अतिक्रमण मुक्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (15:00 IST)
Noida Authority : नोएडा प्राधिकरण ने एक माह के दौरान भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 236.80 करोड़ रुपए की भूमि को अतिक्रमण मुक्त (encroachment free) कराया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि भू-माफियाओं ने प्राधिकरण की भूमि पर अवैध निर्माण किया हुआ था।

ALSO READ: लखनऊ में अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान पुलिस पर पथराव
 
56,885 वर्ग मीटर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया : उन्होंने कहा कि अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश पर सिविल एवं भूलेख विभाग ने विगत 1 माह में नोएडा के सदरपुर, ममूरा, सोरखा, सलारपुर, असदुल्लापुर, मोहियापुर, गढ़ी समस्तीपुर, गुलावली क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया और लगभग 56,885 वर्ग मीटर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई उक्त भूमि की बाजार कीमत लगभग 236.80 करोड़ आंकी गई है।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी