56,885 वर्ग मीटर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया : उन्होंने कहा कि अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण व अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ के निर्देश पर सिविल एवं भूलेख विभाग ने विगत 1 माह में नोएडा के सदरपुर, ममूरा, सोरखा, सलारपुर, असदुल्लापुर, मोहियापुर, गढ़ी समस्तीपुर, गुलावली क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया और लगभग 56,885 वर्ग मीटर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई उक्त भूमि की बाजार कीमत लगभग 236.80 करोड़ आंकी गई है।(भाषा)