UP में 69 हजार शिक्षक भर्ती अपडेट, 30 जून को मिलेगा‍ नियुक्ति पत्र

शनिवार, 19 जून 2021 (19:24 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों के लिए राहत भरी खबर है। योगी आदित्यनाथ सरकार इन उम्मीदवारों को 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी करने जा रही है। 
 
शासन ने 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों एवं अनुसूचित जनजाति के पूर्व से रिक्त पदों के सापेक्ष चयन एवं जिला आवंटन के लिए समय-सारिणी शनिवार को घोषित कर दी। इनमें योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को 30 जून को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। 
 
जानकारी के मुताबिक चयन एवं जिला आवंटन की प्रक्रिया राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) लखनऊ द्वारा विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से तैयार की जाएगी। एनआईसी द्वारा प्राप्त चयन एवं जिला आवंटन सूची का प्रकाशन 26 जून को, चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का जिला स्तर पर परीक्षण 28 व 29 जून को तथा अंतिम रूप से योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया 30 जून को पूरी की जाएगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी