सपा अध्यक्ष ने गुरुवार को 'एक्स' पर किए गए पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि अगर भाजपा में कोई भी नेता 100 विधायकों का समर्थन जुटा लेता है तो सपा मुख्यमंत्री पद के लिए उसे समर्थन दे सकती है।
इधर केशव प्रसाद मौर्य ने भी बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक्स के जरिये तंज करते हुए उन्हें सपा बहादुर की संज्ञा दी थी। मौर्य ने यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश और केंद्र दोनों ही जगह मजबूत सरकार है तथा 2017 की तरह 2027 में भी हम प्रदेश में सरकार बनाएंगे। मौर्य ने सपा के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) फार्मूले को धोखा करार दिया था।