कानपुर देहात नगर पंचायत सिकंदरा में शपथ ग्रहण समारोह में महिला कल्याण एवं बाल पुष्टाहार मंत्री/ कानपुर देहात की प्रभारी बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya) ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आजम खान (azam khan) का बगैर नाम लिए कहा कि उन्होंने जो काम व कर्म किए हैं उसकी सजा उन्हें मिल रहा है। कोई भी उन्हें फंसा नहीं रहा है।
400 सीटों पर जीतेंगे चुनाव : उन्होंने कहा कि लोकसभा में आप देख लीजिएगा जो कुछ विपक्ष बोल रहा है उसके विपरीत नतीजा आएगा और बीजेपी 400 सीटों पर चुनाव जीतेगी। बाकी रही विपक्ष क्या कहता है से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव मैं प्रचंड जीत हासिल कर ली है और आप देखिएगा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।