आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत

रविवार, 30 अप्रैल 2023 (08:45 IST)
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के अहरौला क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार के ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर शनिवार देर रात लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो बांस लदे एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
 
पुलिस के अनुसार, हादसे में घायल किरण नामक महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां से वाराणसी स्थित हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ितों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी