Prayagraj news in hindi: उत्तरप्रदेश में प्रयागराज के परेड ग्राउंड में एक टेंट कंपनी के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और आसमान धुएं के गुबार से भर गया। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।ALSO READ: झांसी रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं
घटनास्थल पर मौजूद गोदाम में काम करने वाले राहुल नाम के व्यक्ति ने बताया कि यह गोदाम लल्लूजी एंड ब्रदर्स का है और आग लगने के दौरान सिलेंडर फटने की भी आवाजें सुनाई दी हैं।ALSO READ: लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में आग लगी, कोई हताहत नहीं
प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं और अन्य गाड़ियां भी घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। उन्होंने बताया कि गोदाम में बल्लियां और टेंट का सामान रखा था।