लखनऊ। कानपुर के किदवई नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऐसे व्यक्ति को पकड़ा है, जो छठवीं शादी करने जा रहा था। लेकिन, पांचवीं बीबी थाने पहुंचकर पूरा भांडा फोड़ दिया। अनुज चेतन कठेरिया नामक यह तांत्रिक बाबा अब पुलिस के शिकंजे में है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा पकड़े गया बाबा मूल रूप से शाहजहांपुर का रहने वाला है। इसके बाद वह कानपुर में आकर बस गया था। अनुज ने अब तक 5 शादियां कर रखी थीं। इस बीच, वह छठी शादी की तैयारी में था, लेकिन इसकी भनक उसकी पांचवीं बीबी को लग गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।