उल्लेखनीय है कि सावन माह की शुरुआत से ही कावड़ यात्रा का दौर शुरू हो चुका है। बड़ी संख्या में कावड़िए कावड़ लेकर जल भरने के लिए निकलते हैं। पूरे सावन माह में कावड़ यात्राओं का दौर जारी रहता है। उत्तर प्रदेश में प्रशासन ने कावड़ यात्रा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। कावड़ यात्रियों से भी नियमों का पालन करने की अपील की गई है।