प्रदेश की इस उपलब्धि से उत्साहित योगी ने कहा कि यह उत्तरप्रदेश में नगरीय निकायों के लिए नए युग की शुरुआत है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में म्युनिसिपल बॉण्ड के सूचीबद्ध हो जाने से जनता को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल मौजूद थे।