BSE में सूचीबद्ध हुआ लखनऊ नगर निगम का बॉण्ड , योगी आदित्यनाथ ने किया लिस्टिंग का शुभारंभ

बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (12:22 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मुंबई स्थित बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज में लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ रुपए मूल्य के म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग का शुभारंभ किया।
 
मुंबई के 2 दिवसीय दौरे पर गए योगी ने सुबह 9.15 बजे एक्सचेंज के सभागार में म्युनिसिपल बॉण्ड की लिस्टिंग बेल बजाकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही लखनऊ नगर निगम उत्तरप्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे उत्तर भारत का ऐसा पहला निकाय बन गया है जिसने म्युनिसिपल बॉण्ड जारी किया है।
ALSO READ: सीएम योगी का बड़ा बयान, AIMIM को हिंदुस्तान का नाम लेने में दिक्कत, हैदराबाद को बनाएंगे भाग्य नगर
प्रदेश की इस उपलब्धि से उत्साहित योगी ने कहा कि यह उत्तरप्रदेश में नगरीय निकायों के लिए नए युग की शुरुआत है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में म्युनिसिपल बॉण्ड के सूचीबद्ध हो जाने से जनता को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल मौजूद थे।
 
योगी ने कहा कि लखनऊ नगर निगम 200 करोड़ रुपए की बॉण्ड की लिस्टिंग के साथ 'आत्मनिर्भर' लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेगा। 
 
इस बॉण्ड के माध्यम से जुटाई गई धनराशि को लखनऊ में विभिन्न बुनियादी ढांचागत योजनाओं में निवेश किया जाएगा। लखनऊ नगर निगम के बॉण्ड पर निवेशकों को 8.5 फीसदी वार्षिक ब्याज मिलेगा और इसकी परिपक्वता अवधि 10 साल है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी