इससे पहले मथुरा के एक हिंदू वादी नेता दिनेश वर्मा ने भी हाल ही में कब्र तोड़ने पर बुलडोजर चलाने वाले को 21 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि कहना है कि औरंगजेब की कब्र भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान या मक्का-मदीना में होनी चाहिए।
गौरतलब है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा की रिलीज के बाद से 17वीं सदी का मुगल बादशाह चर्चा में है। संभाजी महाराज मराठा क्षेत्र के ऐसे दूसरे शासक थे, जिन्हें औरंगजेब के आदेश पर क्रूर तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया था। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग के बीच वहां की सुरक्षा सख्त कर दी गई है।