पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिरोही और उसके कुछ साथियों ने सोमवार को मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और धर्म विरोधी नारे लगाए थे, इसके बाद उन्होंने मस्जिद के पास हनुमान चालीसा पढ़ा और मस्जिद को गिराने की धमकी दी। इस घटना से राहगीरों और स्थानीय लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के मुताबिक, इस घटना की खबर फैलते ही रेलवे स्टेशन की ओर आने वाले लोगों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। इस सबके बीच मस्जिद के मुतवल्ली तस्कीन सलमानी समेत मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की।