Milkipur bypoll election : भाजपा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया। इस सीट पर चंद्रभान का मुकाबला सपा के अजीत प्रसाद से होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार, उपचुनाव 5 फरवरी को होना है और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पासवान को सीट से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।