पुलिस ने रखी पूड़ी खाऊ प्रतियोगिता, मुख्य आरक्षक ने पूड़ी खाने में तोड़ा रिकॉर्ड

शनिवार, 8 जनवरी 2022 (10:12 IST)
गोंडा। उत्तरप्रदेश के गोंडा में पुलिस ने पूड़ी खाऊ प्रतियोगिता का आयोजन किया। मुख्य आरक्षक ने 60 पूड़ी खाकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। 
 
गोंडा पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि पुला में आयोजित बड़ा खाना में पुलिस अधिक्षक गोंडा ने खाना प्रतियोगिता में 60 पूड़ी खाकर प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी गोंडा के मुख्‍य आरक्षक ऋषिकेश राय व 48 पूड़ी के साथ द्वितीय स्थान पाने वाले अमित कुमार को सम्मानित नकद पुरस्कार से किया।
 

पु0ला0 में आयोजित बड़ा खाना"में #SPGonda @IPS_SantoshM ने खाना प्रतियोगिता में(पुराने रिकॉर्ड 51पूड़ी को ध्वस्त कर)60पूड़ी खाकर पुनःप्रथम स्थान पाने वाले पीएसी गोंडा के मुoआo ऋषिकेश राय व 48पूड़ी के साथ द्वितीय स्थान पाने वाले रिoआo अमित कुमार को नकद पुरस्कार से किया सम्मानित:- pic.twitter.com/lZmArPNUah

— Gonda Police (@gondapolice) January 4, 2022
जवाब में एक ट्विटर यूजर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं फालतू लोगों के लिए हुआ करती है! क्या पुलिस वालों को 60/48पूरियां खिलाकर सुलाना है या पहले से ही ओवरवेट से जूझ रहे कर्मचारियों से ड्यूटी करानी है? गोंडा पुलिस के @IPS_SantoshM! इस प्रतियोगिता के स्थान पर अगर दौड वगैरा प्रायोजित करते तो सेहत के लिए भी अच्छा रहता।
 
हालांकि कुछ लोगों ने इस प्रतियोगिता के आयोजन पर गोंडा पुलिस की सराहना भी की।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी