Rahul Gandhi in Raebareli : उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बुधवार को दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के काफिले को रोक दिया। नारेबाजी और हाथापाई के बीच पुलिस ने हालात संभाले। मामला बिहार में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर टिप्पणी से जुड़ा है।
पीएम को गाली देने मामले को लेकर योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ राहुल के रास्ते में धरने पर बैठ गए। उन्होंने राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए। दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था, हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।