SOG सिपाहियों ने टोलकर्मियों को पीटा, तोड़फोड़ की, वीडियो हुआ वायरल

अवनीश कुमार

मंगलवार, 7 जून 2022 (14:30 IST)
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें काशी टोल प्लाजा पर कुछ लोग टोल कर्मचारियों के साथ विवाद करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में विवाद कर रहे लोग एसओजी टीम के सिपाही बताए जा रहे हैं। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं।
 
सिपाहियों ने की जमकर गुंडई : मिली जानकारी के अनुसार वायरल हो रहा वीडियो मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के काशी टोल प्लाजा का बताया जा रहा है। जहां पर मौजूद टोल कर्मचारियों की मानें तो टोल प्लाजा पर टोल मांगे जाने पर जीप में मौजूद सिपाहियों ने जमकर गुंडई की और पुलिस की सरकारी गाड़ी ने टोल बूथ तोड़ दिया।
इसके बाद गाड़ी से उतरकर सिपाही ने गाली-गलौज और मारपीट की। एक सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्टल भी निकाल ली और गुंडई करने लगे। वहीं, पुलिस की मानें तो टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों के साथ सिपाहियों की बहस हो गई थी, जिसकी जांच की जा रही है।
 
क्या बोले अधिकारी : एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पूरे मामले की जांच एसपी क्राइम को जांच सौंपी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जाएगी और टोल कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिसकर्मियों ने अगर मारपीट की है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी