VHP ने दिया आडवाणी और जोशी को रामलला का न्‍योता, दोनों ने स्वीकारा निमंत्रण

Webdunia
बुधवार, 20 दिसंबर 2023 (09:33 IST)
अयोध्‍या। बीजेपी के बुजुर्ग नेता लालकृष्‍ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) और मुरली मनोहर जोशी (Murli Manohar Joshi) को रामलला (Ramlala) के प्राण-प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए न्‍योता मिल गया है। इन्हें विश्‍व हिन्दू परिषद (VHP) के अंतरराष्‍ट्रीय कार्याध्‍यक्ष आलोक कुमार ने मंगलवार को निमंत्रण कार्ड दिया है और इन दोनों ही नेताओं ने निमंत्रण स्वीकारा है। 
 
राम मंदिर के अग्रणी नेताओं में शामिल रहे आडवाणी और जोशी ने कहा कि वे समारोह में आने का पूरा प्रयास करेंगे। इससे पहले यह खबर आई थी कि स्‍वास्‍थ्‍य और उम्र के कारण दोनों नेताओं से समारोह में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया गया था। श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने बताया था कि आडवाणी और जोशी दोनों परिवार के बुजुर्ग नेता हैं। उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया था।
 
गौरतलब है कि आडवाणी 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने जनवरी में 90 साल के हो जाएंगे। समारोह की सभी तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी। पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी, जो 22 जनवरी तक जारी रहेगी। विभिन्न परंपराओं के 150 साधु-संतों और 6 दर्शन परंपराओं के शंकराचार्यों सहित 13 अखाड़े इस समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम में लगभग 4 हजार संतों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा 2,200 अन्य मेहमानों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख