उन्होंने अधिकारियों और चीफ मेडिकल आफिसर को निर्देश दिए हैं कि इस बच्चे को लखनऊ के अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया जायें। उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जायें, वही पीड़ित मां कमिश्नर का हाथ जोड़कर धन्यवाद देती नजर आई, शायद उस मां की अब आस बंध गई कि वह अपने को सही होता देख सकेंगी, क्योंकि पहले ही वह अपने तीन बच्चों को खो चुकी है।