योगी सरकार की बिजली उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत, खत्म किया 7 रुपए का स्‍लैब

Webdunia
रविवार, 24 जुलाई 2022 (09:42 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 7 रुपए का स्लैब खत्म करने का फैसला किया। नई दरों के मुताबिक अब अधिकतम बिजली 6.50 रुपए प्रति यूनिट की होगी। इस फैसले से प्रदेश के करोड़ों उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। 
 
योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने गरीबों को सस्ती बिजली उपलब्‍ध कराने के लिए दिया 54 प्रतिशत तक अनुदान देने का फैसला किया है। सरकार 6.50 रुपए यूनिट वाली बिजली पर गरीबों को 3.50 रुपए यूनिट सब्सिडी देगी। घरेलू बीपीएल बिजली 3 रुपए प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। पहले इन उपभोक्‍ताओं से 3.35 रुपए टैरिफ चार्ज किया जाता था। अब वे सिर्फ 3 रुपए टैरिफ देंगे।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, 101 से 150 यूनिट तक साढ़े 5 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। 151 से 300 यूनिट तक 6 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे लगेंगे। 300 यूनिट से ऊपर बिजली खर्च करने पर साढ़े 6 रुपए प्रति यूनिट चुकाने होंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख