Teddy Day Wishes 2024 : आ गया है मौसम-ए-इश्क और फरवरी की ठंडी हवाओं में प्यार की मिठास घुल गई है। फरवरी का मौसम बेहद खास होता है क्योंकि क्योंकि इस महीने में प्यार का दिन मनाया जाता है। हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है और हर आशिक के लिए यह दिन बहुत खास होता है। हालांकि Valentine Day पश्चिम देशों का पर्व है लेकिन आज के समय में अधिकतर देशों में इस दिन को मनाया जाता है। ALSO READ: Teddy Bear के साथ पार्टनर को दें ये प्यारे गिफ्ट
यह पर्व सिर्फ एक दिन में सिमटकर नहीं रह जाता है बल्कि प्यार का जश्न मनाने के लिए पूरे 7 दिन होते हैं। सिर्फ वैलेंटाइन डे नहीं बल्कि वैलेंटाइन वीक भी मनाया जाता है जिसका हर दिन रोमांचक होता है। कई लोगों का मानना है कि प्यार का इज़हार करने के लिए किसी विशेष दिन की ज़रूरत नहीं होती है लेकिन प्यार को विशेष बनाने के लिए ऐसे खास दिन ज़रूरी होते हैं।
इस वीक में 10 फरवरी को Teddy Day मनाया जाता है। इस दिन अपने पार्टनर को टेडी बियर देकर उन्हें इम्प्रेस किया जाता है और अधिकतर लड़कियों को सॉफ्ट टॉय पसंद होते हैं। इस दिन को खास बनाने के लिए आप टेडी बियर के साथ ये मज़ेदार Teddy Day Shayari भी शेयर कर सकते हैं.....
1. बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं,
जब जिंदगी में टेडी मिल जाते हैं।
Happy Teddy Day
2. दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूं,
तुझे टेडी बियर बनाकर हमेशा अपने पास रख लूं।
Happy Teddy Day My Love
3. आज कल हम हर टेडी को देखकर मुसकुराते हैं,
कैसे बताए उन्हें कि हर टेडी में वो ही नजर आते हैं।