किसी के घर में अगर निगेटिव एनर्जी अधिक होगी तो वहां रहने वालों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। घर की सजावट में ज्योतिष अहम् भूमिका निभाता है। अपने घर को एस्ट्रो टच देकर घर और मन की शांति को बनाए रखा जा सकता है। एस्ट्रो और च्वॉइस का सही कॉम्बिनेशन आपके लिए उपयोगी हो सकता है। यहां पढ़ें...
वास्तु-ज्योतिष के अनुसार सजाएं घर, 8 टिप्स
1. बच्चों के कमरे में हमेशा ब्राइट रंग करना बेहतर होता है। कमरा यदि लड़के का हो तो उसमें नीला रंग और लड़की के कमरे में गुलाबी रंग अच्छा होता है। चाहे तो राशि के अनुसार रंगों का सिलेक्शन कर सकते है।