क्या हर कोरोना मरीज के इलाज के लिए मोदी सरकार दे रही 3 लाख रुपए, जानिए पूरा सच...

Webdunia
सोमवार, 11 मई 2020 (11:40 IST)
दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। दावा है कि केंद्र सरकार कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए राज्य सरकार को प्रति मरीज 3 लाख रुपए दे रही है।

क्या है सच-

ऑडियो में किया गया दावा पूरी तरह से अफवाह है और इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार को इस तरह की कोई मदद नहीं कर रही है।

केंद्र सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस बात की पुष्टि की है कि ये दावा पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद है और केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई स्कीम नहीं चलाई गई है।

बता दें, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर ये अफवाह भी फैली थी कि मुंबई में 10 दिन के लिए मिलिट्री लॉकडाउन होगा। हालांकि, बाद में पीआईबी ने बताया था कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला और ये भी पूरी तरह से अफवाह है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख