इसी कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इसमें मुस्लिम टोपी पहने प्रधानमंत्री मोदी बोहरा समाज के लोगों का अभिवादन कर रहे हैं। इस फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जिन्होंने कभी मुस्लिम टोपी पहनने से इंकार किया था, वे मोदी आज मस्जिद में गए और टोपी भी पहनी।
प्रधानमंत्री मोदी की इस फोटो की पड़ताल करने पर पता चला कि यह फोटो तो सैफी मस्जिद की है, लेकिन इस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है, क्योंकि प्रधानमंत्री सैफी मस्जिद गए थे, लेकिन उन्होंने मुस्लिम टोपी नहीं पहनी थी। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है यह फोटो फेक है। इस फोटो को एडिट किया गया है। यह फोटो गलत है। आप देख सकते हैं कार्यक्रम के ओरिजनल फोटो से छेड़छाड़ की गई है। (देखें दोनों फोटो)