Fact Check: ‘Multi-Tasking’ पीएम मोदी की यह Photo हुई Viral, जानिए इसकी सच्चाई

गुरुवार, 27 अगस्त 2020 (11:59 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय पक्षी मोर का वीडियो शेयर किया था। अब उनकी एक और फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह एक बगीचे में बैठ अखबार पढ़ रहे हैं, उनके आगे लैपटॉप खुला है और बगल में दो किताबें भी रखी हैं। फोटो में दो बत्तख भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है।

क्या है वायरल-

फोटो को कोरोना महामारी के दौरान का बताते हुए ट्विटर यूजर Caralisa Monteiro ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। यह ट्वीट 3500 से अधिक बार रीट्वीट किया गया और 2300 से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है।

The talent to read two books, a newspaper and the laptop simultaneously while posing for the perfect photograph.

And that poise during a Pandemic.

Impressed. pic.twitter.com/4IRbONYUsw

— Caralisa Monteiro (@runcaralisarun) August 25, 2020


बॉलीवुड के फिल्म निर्माता हंसल मेहता भी इस फोटो को शेयर कर तंज कस चुके हैं।

Sack the production designer. pic.twitter.com/Fzd2y7aGku

— Hansal Mehta (@mehtahansal) August 26, 2020


क्या है सच-

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें Rediff.com का एक आर्टिकल मिला जिसमें यह तस्वीर इस्तेमाल की गई थी। इस आर्टिकल में नरेंद्र मोदी से जुड़ी 30 बातें बताई गई थीं। इस आर्टिकल को आखिरी बार 14 सितंबर, 2013 को अपडेट किया गया था।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि बगीचे में बैठे अखबार पढ़ते पीएम नरेंद्र मोदी की वायरल फोटो सालों पुरानी है, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी