यूपी पुलिस ने मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाश को डराया.. VIDEO हुआ VIRAL

Webdunia
रविवार, 14 अक्टूबर 2018 (15:07 IST)
अलीगढ़ में मीडिया को आमंत्रण देकर एनकाउंटर को टेलीकास्ट कराने का मामला अभी शांत ही हुआ था कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के कारण उत्तर प्रदेश पुलिस को एक बार फिर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो में पुलिस मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाश को डराने की कोशिश करती दिख रही है।

क्या है पूरा मामला.. 

यह घटना संभल जिले का है.. 12 अक्टूबर की रात का.. । असमोली थाने की पुलिस एक बदमाश का पीछा कर रही थी। बदमाश भागकर जंगल की तरफ चला गया। जब पुलिस को यह लगने लगा कि बदमाश कुछ दूरी पर है तो गोली चलाने के बारे में सोचा। वहां पर कुछ पुलिसकर्मियों ने गोली चलाई, लेकिन दारोगा की पिस्तौल लाख कोशिश के बाद भी नहीं चल पाई। बदमाश हाथ से ना निकल जाए इसके लिए पुलिस ने मुंह से ही ‘ठांय ठांय’ की आवाज निकालना शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल हो जाने के बाद यूपी पुलिस ट्रोल हो रही है।

आपको बता दें कि इस घटनाक्रम में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर व एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए। बदमाश का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस गिरफ्त में आए इनामी बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख