व्हाट्स एप कॉर्नर : फोन पर धमकी..
फोन पर धमकी
चिटकू पुलिस स्टेशन पहुंचकर कंमप्लैंट दर्ज कराता है,
चिटकू : मुझे एक आदमी फोन पर धमकी दे रहा है ..
इंस्पेक्टर : किस किस्म की धमकी ???
चिटकू : कह रहा है अगर बिल जमा नहीं किया तो काट देंगे
.
.
तुम्हारा फोन
डॉक्टर को जवाब ..
एक बार एक डॉक्टर रात को सोया हुआ था। रात को अचानक डॉक्टर की
नींद खुली उसने देखा कि उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लॉक हो गया है।
उसने अपनी पत्नी से कहा, "मैं अभी प्लम्बर को बुलाता हूं।"
पत्नी ने पूछा, "तुम प्लम्बर को रात को तीन बजे बुलाओगे?"
डॉक्टर: हां क्यों नहीं, मैं तो बुलाऊंगा। हम भी तो जाते हैं रात को
अगर कोई मरीज बीमार हो जाये।
उसने प्लम्बर को फोन किया, शिकायत की और उसे रात को ही आने को
कहा। प्लम्बर ने सुबह आने को कहा तो डॉक्टर ने फिर से वही बात कही,
"अगर मैं रात को मरीज देखने जा सकता हूं तो तुम क्यों नहीं आ सकते?"
रात को करीब 3:30 बजे प्लम्बर आंखों को मसलता हुआ पहुंचा। डॉक्टर
ने उसे टॉयलेट दिखाया।
प्लम्बर बाहर गया, वहां कुछ गोलियां पड़ी हुई थी। उसने दो गोलियां उठा
कर टॉयलेट में डाल दी और डॉक्टर से कहा, "अगर कोई फर्क नहीं पड़े तो
सुबह फिर से मुझे कॉल कर लेना।
अगले पेज पर लड़की का पीछा ...
लड़की का पीछा ...
टीचर लड़की से : तुम देर से क्यों आईं???
लड़की : आज एक लड़का मेरा पीछा कर रहा था..
टीचर : फिर तो तुम्हें और जल्दी आना चाहिए थी..
लड़की : कमबख्त धीरे धीरे चल रहा था....
बेरोज़गारी का हाल....
नदी में डूबते हुए आदमी ने पुल पर चलते हुए आदमी को आवाज़ लगायी।
आदमी: `बचाओ-बचाओ।`
पुल पर चलते आदमी ने नीचे देखा और उस आदमी को बचाने के लिए पुल
से नीचे रस्सी फैंकी और कहा, `रस्सी को पकड़ के ऊपर आ जाओ।`
परन्तु नदी में डूबता हुआ आदमी रस्सी नहीं पकड़ पा रहा था तो वह डर के
मारे चिल्ला कर बोला, `मैं मरना नहीं चाहता, ज़िन्दगी बड़ी कीमती है कल
ही तो मेरी टार्जन कंपनी में बड़ी अच्छी नौकरी लगी है।
इतना सुनते ही पुल पर चलते आदमी ने अपनी रस्सी खींच ली और भागते-भागते
टार्जन कंपनी के दफ्तर में गया वहां के मैनेजर से बोला,` जिस आदमी को
आपने कल नौकरी दी थी वो अभी-अभी डूबकर मर गया है, और इस तरह
आपकी कंपनी में एक जगह खाली हो गयी है, मैं बेरोजगार हूँ इसीलिए मुझे रख लीजिये।`
मैनेजर: दोस्त, तुमने देर कर दी, अब से कुछ देर पहले हमने उस आदमी को रखा है,
जो उसे धक्का दे कर तुमसे पहले यहां आया है।`
अगले पेज पर आदमी की पहचान ...
आदमी की पहचान ..
एक पागलखाने में एक पत्रकार ने डॉक्टर से प्रश्न किया। "आप कैसे पहचानते
हैं कि, कौन मानसिक रोगी है और कौन नहीं?"
डॉक्टर: हम एक बाथटब पानी से पूरा भर देते हैं और मरीज को एक चम्मच,
एक गिलास और एक बाल्टी देकर कहते हैं कि वो बाथटब को खाली करे।
पत्रकार: अरे वाह, बहुत बढ़िया। यानि जो नार्मल व्यक्ति होता होगा वो बाल्टी
का उपयोग करता होगा क्योंकि वो चम्मच और गिलास से बड़ी होती है।
डॉक्टर: जी नहीं। नार्मल व्यक्ति बाथटब में लगे हुए ड्रेन प्लग को खींच कर टब
को खाली करता है। आप 40 नंबर के बैड पर जाइए ताकि हम आप की पूरी जाँच कर सकें।
अगर आप ने भी बाल्टी ही सोचा था तो कृपया बैड नंबर 41 पर जाइए।