सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नए साल का जश्न बहुत जोरों शोरों से मनाया जाता है। आज के समय में पार्टी के लिए तमाम तरह के पब, क्लब और पार्टी आइडियाज हैं। लेकिन पार्टी में महिलाओं को अपनी सेफ्टी का ध्यान भी रखना ज़रूरी है। पार्टी को आप खूब एन्जॉय करें लेकिन अपनी सुरक्षा का ध्यान भी रखें। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी सेफ्टी का ध्यान रख सकती हैं...
1. घर पर सूचना दें : अगर आप दोस्तों या फिर ऑफिस के लोगों के साथ पार्टी के लिए जा रही हैं, तो जगह का सही पता और संभावित प्लान घर वालों को बताकर जाएं और प्लान में बदलाव होने पर भी उन्हें जरूर सूचित करें।
3. पार्टी ड्रिंक सावधानी से पिएं : पार्टी में कोल्ड ड्रिंक या हॉट ड्रिंक लेते समय अगर आपको स्वाद जरा भी अजीब लगे तो उसे न पिएं। खास तौर से जब कोई ड्रिंक ऑफर करे तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें। अनजान लोगों का आग्रह न स्वीकारें, ना ही उनसे बहुत ज्यादा घुले मिलें।
5 अपने दोस्तों का नंबर शेयर करें : अपने साथ जाने वाले लोगों के बारे में घर पर बताएं और कुछ करीबी लोगों के फोन नंबर भी, ताकि आपसे संपर्क न होने पर उनसे संपर्क साधा जा सके। घर पर गलत जानकारी देना आपके लिए हानिकारक हो सकता है यह ध्यान रखें।