इन दिनों छोटे बच्चों से लेकर युवा और बड़े, महिला व पुरुष सभी की अलमारी में जींस के कम से कम कुछ जोड़ें तो जरूर मिल जाएंगे। जींस के साथ पेयर करके कई तरह से कपड़े पहने जा सकते है, जींस कई अवसरों के लिए फिट बैठ जाती है। ऐसे में सवाल ये है कि जींस को कैसे धोया जाए? जिससे कि ये लंबे समय तक नई जैसी बनी रहे और अपनी चमक न खोए। आइए, हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं -
5 जींस को बहुत अधिक न धोएं, जब ज्यादा गंदी हो तभी धोएं और अगर संभव हो तो उन्हें बाकी कपड़ों से अलग धोएं, जिससे कि जींस पर दूसरे कपड़ों का रंग न लगने पाए।