एशिया कप का दूसरा मैच भी भारत ने जीता, मलेशिया को दी 30 रनों से मात

Webdunia
सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (16:41 IST)
सिलहेट: भारत ने सबभिनेनी मेघना (69) के अर्द्धशतक और शेफाली वर्मा (46) एवं ऋचा घोष (33 नाबाद) की शानदार पारियों की बदौलत महिला एशिया कप 2022 में वर्षाबाधित टी20 मुकाबले में सोमवार को मलेशिया को 30 रन से मात दी।

मलेशिया ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और मेघना ने शेफाली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 116 रन की शतकीय साझेदारी की। मेघना ने 53 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाते हुए 69 रन बनाये जबकि शेफाली ने 39 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों के साथ 46 रन की पारी खेली।

किरण नवगिरे शून्य रन और राधा यादव आठ रन पर आउट हो गयीं लेकिन ऋचा ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाये, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। अंत में दयालन हेमलता ने चार गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के साथ 10 रन जोड़कर भारत को 20 ओवर में 181/4 के स्कोर तक पहुंचाया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख