Top Memes of 2023 : आज के समय अधिकतर लोगों के लिए एंटरटेनमेंट का नया जरिया इंस्टाग्राम ही है। इंस्टाग्राम रील देखना आज के समय में काफी प्रचलित और मजेदार है। बच्चों से लेकर पेरेंट्स तक, सभी इंस्टाग्राम रील के एडिक्ट हैं। साथ ही आज के समय कई लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हो चुके हैं।
2. भूपेंद्र जोगी मीम
नाम बताइए..भूपेंद्र जोगी! यह मीम भी 2023 का टॉप वायरल विडियो रहा है। दरअसल इस विडियो में एक रिपोर्टर भूपेंद्र जोगी नामक व्यक्ति से पूछता है कि मध्य प्रदेश की सड़के क्या अमेरिका से अच्छी हैं? भूपेंद्र जवाब देता है कि एमपी की ज्यादा अच्छी सड़कें हैं। इसपर रिपोर्टर पूछता है कि आप अमेरिका गए हो? तो भूपेंद्र बोलता है काफी जगह गया हूं। फिर रिपोर्टर पूछता है कि नाम बताइए। भूपेंद्र कहता है 'भूपेंद्र जोगी।' क्योंकि भूपेंद्र को लगा कि रिपोर्टर उनका नाम पूछ रहा है।
3. Just Looking Like A Wow
आज के समय में किसी को भी अगर तारीफ करनी है तो हर किसी की जुबान पर 'So Beautiful, so elegent, just looking like a Wow' ही आता है। यह मीम भी बहुत ज्यादा वायरल हुआ है। एक इंस्टाग्राम यूजर जसमीन कौर ने अपनी विडियो पोस्ट की जिसमें उन्होंने यह बहुत अलग अंदाज़ से बोला। इस कारण से यह विडियो बहुत वायरल हुआ।
4. लप्पू सा सचिन है
'का है सचिन में, लप्पू सा सचिन है' भारत में न सिर्फ यह मीम बल्कि सीमा हैदर और सचिन की न्यूज़ भी काफी ज्यादा वायरल हुई है। इस कारण से आज सीमा हैदर एक सेलेब्रिटी बन चुकी हैं क्योंकि अब हर कोई उन्हें जानता है। लेकिन जब रिपोर्ट इनके घर पूछताछ करने गए तो इनकी पड़ोस वाली आंटी ने बहुत ही गजब स्टाइल में इस वाक्य को कहा।
5. अंकल जी मुझे पानी पिला दीजिए
यह बच्चा भी पूरे इंटरनेट पर वायरल हुआ है। इस मीम के कारण अधिकतर लोगों का पानी मांगने का तरीका केजुअल हो गया था। इस मीम को ग्रामीण लोगों ने बनाया था और वो इस तरह की कई विडियो बनाते हैं। इसके साथ ही इंटरनेट पर कई मीम वायरल हुए हैं लेकिन ये कुछ प्रमुख मीम थे।