डायनासोर के 8 करोड़ साल पुराने पंख!

कनाडा के संग्रहालय में डायनासोर या पक्षियों के 8 करोड़ साल पुराने पंख पाए गए हैं और ये पंख एंबर में फंसे हुए हैं। एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है।

कनाडा के अलबेरटा विश्वविद्यालय में स्नातक कर रहे रेयान मैक्केलर ने जीवाश्म विज्ञान रॉयल टायरेल संग्रहालय में 4,000 से अधिक पंखों के नमूनों को पाया।

जर्नल साइंस ने लिखा है कि उन्हें संरक्षित पंखों के 11 महत्वपूर्ण सैंपल प्राप्त हुए, जो कि ‘क्रिटीश्यिस युग के अंतिम काल के बेहतर एंबर पंख हैं’ और करीब 6.5 करोड़ से 9.9 करोड़ वर्ष पुराने हैं।

क्रिटीश्यिस युग जमीन और समुद्र में रहने वाले प्रजातियों के लुप्त होने के लिए जाना जाता है। इसी युग में डायनासोर का भी अंत हुआ था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें