वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने मिस्र में प्रोस्टेट कैंसर का अब तक का सबसे पुराना मामला खोज निकाला है।
उनका कहना है कि एक ममी की रेडियोलॉजिकल जांच से उन्होंने पता लगाया कि करीब 2,250 साल पहले उसकी दर्दनाक मौत इस बीमारी से हुई।
लिस्बन के नेशनल आर्कयोलॉजिकल म्यूजियम में रखे एम 1 नाम की इस ममी की पेडू और पीठ के निचले हिस्से के बीच ट्यूमर पाया गया।
इंटरनेशनल जर्नल ऑफ पैलियोपैथोलॉजी में प्रकाशित अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि हड्डियों की जांच से प्रोस्टेट कैंसर होने की आशंका को काफी बल मिला।
अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक, ममी में लिपटे व्यक्ति की आयु 51 से 60 साल के बीच की थी और 285 ईसापूर्व के करीब उसकी दर्दनाक मौत हुई। (भाषा)