चलती कार की छत से फोड़ रहे थे पटाखे, वीडियो वायरल

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 (09:08 IST)
gurugram news in hindi : हरियाणा के गुरुग्राम में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही कार की छत से पटाखे फोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
हेड कांस्टेबल बलजीत सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वीडियो बुधवार रात से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
 

The video of bursting of firecrackers from a moving #car on Golf Course Road in Gurugram is going viral. After the video surfaced, police registered a case against unknown persons and investigation is underway.
#gurugram #Firecrackers #Video pic.twitter.com/kHwChm4zhv

— Bhart Jaiswal (@JaiswalBhart) October 19, 2023
उन्होंने कहा कि वीडियो में एक काले रंग की SUV को गोल्फ कोर्स रोड पर लापरवाही से चलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि इसकी छत पर रखे पटाखे फूटते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी