Nag panchami Astrology : हिन्दू पौराणिक धर्मग्रंथों में 12 प्रकार के नागों का वर्णन मिलता है। मान्यता के अनुसार नागपंचमी के दिन गैस अथवा चूल्हे की आंच पर तवा रखना तथा साग-सब्जी काटना वर्जित माना जाता है। इस दिन नागों का पूजन करके व्रत रख कर एक बार ही भोजन करने का नियम है।
नागपंचमी के दिन नाग देवता का पूजन करने से हमारी कुंडली में चल रहे कालसर्प दोष से मुक्ति मिल जाती है। जब भी कालसर्प दोष होता हैं तब हम परेशान रहते हैं तथा हमारा कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता है। इस दिन राशिनुसार नाग देवता की आराधना करने से यह दोष खत्म हो जाता है तथा जीवन के कार्य सुचारु रूप से होने लगते हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।