जाह्नवी को अंग्रेज़ी में लिखा कुछ भी दीजिए और वो उसे ब्रिटिश, कैनेडियन, अमरीकी, ऑस्ट्रेलियाई, स्कॉटिश, फ्रेंच, जापानी और पॉश लहजों में बेहतरीन तरीके से बोल कर दिखा सकती हैं। और उन्होंने बीबीसी दफ़्तर में ऐसा किया भी।
जाह्नवी ने ये सब सीखने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया और उनके पिता ने भी इसके लिए काफ़ी मदद की। उसके पिता पेशे से शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि जाह्नवी बहुत जल्दी कुछ भी याद कर लेती है। जाह्नवी बहुत सुंदर गाती भी हैं। उन्होंने जब हमें रेबेका ब्लैक का 'हार्ट फ़ुल ऑफ़ स्कार' सुनाया तो पूरे न्यूज़रूम ने तालियां बजाई।
अब वो फ्रेंच भाषा भी सीख रही है और रशियन, इतालवी, जर्मन भाषाएं भी सीखना चाहती हैं। वो चाहती हैं कि जब वो दुनिया घूमें तो वहां पर कोई उन्हें दूसरे देश से आया ना समझे, वो सबसे उन्हीं की भाषा और लहज़े में बात करना चाहती हैं।