लिम्पोपो प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मोत्शे एनगोएपे ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "ऐसा लगता है कि पीड़ित गेम पार्क में शिकार कर रहा था, तभी उस पर शेरों ने हमला कर दिया और उसे मार डाला।" उन्होंने बताया, "शेर उसका लगभग पूरा शरीर खा गए और सिर्फ उसका सिर और कुछ टुकड़े छोड़ दिए।"
बढ़ा है शेर का शिकार
दक्षिण अफ़्रीकी वेबसाइट 'आईविटनेस न्यूज़' के मुताबिक, मृतक के शरीर के टुकड़ों के पास एक लोडेड राइफल मिली है। लिम्पोपो प्रांत में हाल के दिनों में शेरों का शिकार काफी बढ़ा है। अफ्रीका और बाहर भी शेर के शरीर के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल कई बार पारंपरिक दवाइयों में भी किया जाता है।
वन्यजीव चैरिटी संस्था बॉर्न फ्री फाउंडेशन के मुताबिक, शेर की हड्डियां और दूसरे शरीर के हिस्सों की दक्षिण पूर्व एशिया में ख़ूब मांग है, जहां इसे कई बार बाघ की हड्डियों के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। जनवरी 2017 में लिम्पोपो में ही तीन नर शेर मृत पाए गए थे। उन्हें ज़हर देकर उनके पंजे और सिर काट लिए गए थे।