Jaat में किसे मिली कितनी फीस, सनी देओल ने फिर दिखाया स्टार पावर, फीस जानकर चौंक जाएंगे

WD Entertainment Desk

मंगलवार, 25 मार्च 2025 (19:11 IST)
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट के ट्रेलर ने रिलीज से पहले ही धूम मचा दी है। अब तो ट्रेलर सलमान खान जैसे स्टार की फिल्म सिकंदर के ट्रेलर को टक्कर दे रहा है। फैंस इस बात में उलझे हैं कि कौन सा ट्रेलर बेहतर है। 
 
बहरहाल, जाट  2025 की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर फिल्मों में से एक मानी जा रही है।  यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, लेकिन उससे पहले ही इसका ट्रेलर सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है।
 
Jaat के ट्रेलर ने दिखाया हाई-ऑक्टेन एक्शन
हाल ही में रिलीज हुए ‘Jaat’ के दमदार ट्रेलर ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। ट्रेलर में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला। सनी का दमदार डायलॉग डिलीवरी और पावरफुल एक्शन सीक्वेंस ने फैंस को गदर की याद दिला दी। रणदीप हुड्डा का नेगेटिव रोल भी जबरदस्त लग रहा है और ट्रेलर के बाद से ही फैंस इस फिल्म को लेकर ‘ब्लॉकबस्टर इन द मेकिंग’ बता रहे हैं।


 
अब जब फिल्म इतनी चर्चा में है, तो आइए जानते हैं कि ‘Jaat’ के कलाकारों को उनकी भूमिकाओं के लिए कितनी फीस मिली?
 
Jaat के कलाकारों की फीस: कौन कितना कमा रहा है?
 
सनी देओल 
बॉलीवुड के "ढाई किलो के हाथ" वाले सनी देओल इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है। यह एक बार फिर साबित करता है कि सनी देओल की स्टार पावर अब भी बरकरार है!
 
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा फिल्म में मुख्य विलेन के किरदार में हैं। उनके किरदार का नाम रणतुंगा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने इस फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये की फीस ली है। ट्रेलर में उनकी खतरनाक एंट्री और सनी देओल के साथ उनका टकराव दर्शकों को खासा पसंद आया है।

 
रेजिना कैसेंड्रा
फिल्म की लीडिंग लेडी रेजिना कैसेंड्रा हैं, उन्होंने अपनी भूमिका के लिए 80 से 90 लाख रुपये की फीस ली है।
 
विनीत कुमार सिंह 
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता विनीत कुमार सिंह, जो फिल्म में एक सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं, उन्हें 1 से 2 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।
 
सैयामी खेर 
इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आने वाली सैयामी खेर ने अपनी भूमिका के लिए 1 करोड़ रुपये की फीस ली है।
 
क्या जाट बनेगी 2025 की सबसे बड़ी हिट?
फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और सनी देओल के फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म ‘गदर 2’ जैसी जबरदस्त हिट साबित हो सकती है। हाई-ऑक्टेन एक्शन, दमदार डायलॉग्स और सनी देओल की स्क्रीन प्रेजेंस इसे एक परफेक्ट मसाला फिल्म बना रही है।
 
अब देखना यह होगा कि क्या Jaat बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं! 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में इस एक्शन धमाके के लिए तैयार रहिए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी