सिकंदर और जाट। दोनों एक्शन मूवी। दोनों में एक्शन स्टार। एक में सनी देओल तो दूसरी में सलमान खान। दोनों के ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं और फैंस में हलचल है। दावे हैं। कौन सी फिल्म बेहतर है? बहरहाल दोनों एक ही दिन रिलीज नहीं हो रही है। जहां सलमान खान की सिकंदर 30 मार्च (रविवार) को रिलीज हो रही है, वहीं सनी देओल की जाट 10 अप्रैल (गुरुवार) रिलीज हो रही है।
Jaat ट्रेलर
Jaat एक देसी एक्शन फिल्म है जिसमें सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर में हाई-वोल्टेज एक्शन, जबरदस्त डायलॉग्स और देसी अंदाज देखने को मिला। फिल्म की कहानी जातीय संघर्ष, बदले और न्याय के इर्द-गिर्द घूमती है। सनी देओल का दमदार अंदाज और उनकी गूंजती हुई आवाज़ ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है।
Sikandar ट्रेलर
Sikandar एक हाई-ऑक्टेन गैंगस्टर ड्रामा है, सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी है। ट्रेलर में शानदार एक्शन सीक्वेंस, मॉडर्न लुक और स्टाइलिश फाइट्स दिखाई गई हैं। सलमान को उसी अंदाज में पेश किया गया है जिस अंदाज में उनके फैंस देखना पसंद करते हैं।
कौन सा ट्रेलर ज्यादा दमदार?
अगर देसी एक्शन और इमोशन की बात करें, तो Jaat का ट्रेलर ज्यादा प्रभावशाली नजर आ रहा है। सनी देओल की फैन फॉलोइंग इस फिल्म को मजबूत बढ़त दिला सकती है।