ट्रेलर फ्री का माल है। इसलिए लोग ट्रेलर देखने के लिए टूट पड़ते हैं। वैसे भी अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ, यश राज फिल्म्स जैसे दिग्गज किसी फिल्म से जुड़े हों तो कौन ट्रेलर देखना नहीं चाहेगा?
यह इस बात को जरूर दर्शाता है कि लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता थी। इसलिए उन्होंने ट्रेलर देखा। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन भी इस बात की पुष्टि करते हैं कि लोगों की फिल्म में रूचि थी, लेकिन जब माल खराब निकला और बाहर आकर लोगों ने फिल्म की बुराई की तो अन्य लोगों ने दूर रहने में ही भलाई समझी। सिनेमाघर में फिल्म देखने के बदले पैसे खर्च करना पड़ते हैं और यहां पर दर्शक सोच-समझ कर ही फैसला लेते हैं।